Kiss of Life

तुम्हे हर रोज अपने बहुत करीब पाया है |
तुमसे मिल का जिंदगी का अहसास आया है || 

तुमसे जीने की उम्मीदें मिली है | 
तुम्हारी आगोश में हर ख़ुशी मिली है || 

तुमसे मिल कर अपनी परेशानीय भुल जाता हूँ | 
उनसे पार पाने की युक्तियाँ पाता हूँ || 

तुम्ही हो जिसने मुझे  सपने दिखाए है | 
मेरी कल्पनाओं को पर लगाये है || 

तुम ही हो जिसने मुझे हर वक्त थामा है | 
तुम्हारे साथ अपने गंतव्य को साधा है  || 

इससे पहले कि मैं हमेंशा के  लिए सौ जाऊँ |  
इस दुनिया को अलविदा कह जाऊँ || 

तुम मेरा पथ प्रदर्शित करते रहना |
मेरा साथ हमेशा निभाए रखना ||


India of My dreams

I wish independence of thoughts.

Society with empowered minds and liberal thoughts.

I wish no corruption, Society with no discrimination.

I wish no extremists, society with no separatist.

I wish moral independence, societies with women empowerment

I wish financial independence, societies having no intolerance.

I wish independence not be a subjective, Society having it as objective

I wish people having reliance, Society with no atrocities.


I wish India of my thoughts come true, Happy Independence to all of you.